आज से शुरू होगी गौचर-देहरादून हेली सेवा, गौचर हवाई पट्टी पर शुरू हुई तैयारियाँ
कर्णप्रयाग, उत्तराखंड: पिछले करीब एक महीने से बंद पड़ी गौचर हेली सेवा आज से फिर से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। हेली सेवा की बहाली के लिए गौचर हवाई पट्टी पर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस सेवा का उद्घाटन देहरादून से करेंगे, जबकि उद्घाटन समारोह में डीएम चमोली भी गौचर हवाई पट्टी पर मौजूद रहेंगे।
करीब चार साल तक उड़ान योजना के तहत देहरादून के सहस्त्रधारा और जॉलीग्रांट से गौचर के लिए हेली सेवा संचालित हो रही थी। पवन हंस और हेरिटेज एविएशन जैसी हेली कंपनियां इस सेवा को सस्ते किराए पर प्रदान करती थीं। इस हेली सेवा से बदरीनाथ, केदारनाथ और चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को बहुत लाभ होता था।
लेकिन अनुबंध खत्म होने के कारण पिछले एक महीने से यह हेली सेवा बंद थी। अब इसे फिर से शुरू किए जाने से यात्रियों को फायदा होगा। उल्लेखनीय है कि जब यह सेवा बंद हुई थी, तो अमर उजाला ने 31 अक्टूबर को इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।