UTTARAKHANDDEHRADUN
बिजली दर बढ़ोतरी पर आयोग ने मांगा जवाब 1 अप्रैल से लागू होगी नई दरें

देहरादून । उत्तराखंड में बिजली दरों में वृद्धि पर नियामक आयोग ने जवाब मांगा है। ऊर्जा निगम द्वारा 12% की बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजे जाने के बाद, यह प्रस्ताव जनसुनवाई के लिए नियामक आयोग के पास जाएगा। नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू होने की संभावना है। हालांकि, कुछ अधिकारियों का कहना है कि इसका ज्यादा असर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। इस वृद्धि के खिलाफ विपक्षी दलों ने विरोध जताया है, और इसे समय की दृष्टि से अनुचित बताया है।