UTTRAKHAND
उत्तराखंड: शादी के नाम पर ठगी, लुटेरी दुल्हनों का आतंक—15 से अधिक युवक हुए कंगाल
"उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से तो इन दिनों ऐसे मामलों में युवाओं के खातों से करीब दस लाख से अधिक रुपये की ठगी हो चुकी है। ये महिलाऐं कुमाऊं के जिलों से अब तक 15 से अधिक लड़कों के साथ इस प्रकार से ठगी कर चुकी हैं"
नैनीताल । उत्तराखंड में शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले साइबर अपराध का नया चलन देखने को मिल रहा है। राज्य के कुमाऊं मंडल में अब तक 15 से अधिक युवक इस धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं। ये ठग महिलाएं ऑनलाइन मैरिज साइट्स और सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपये लूट रही हैं।
शादी का झांसा देकर बैंक खातों को बना रही निशाना
साइबर पुलिस के अनुसार, ये महिलाएं शादी के नाम पर युवाओं से नजदीकियां बढ़ाती हैं और फिर उनके बैंक खातों की जानकारी लेकर उन्हें खाली कर देती हैं। कुछ मामलों में ये ठग महिलाएं युवाओं को ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर भी उनसे मोटी रकम ऐंठ रही हैं।
कैसे लुट रही युवाओं की गाढ़ी कमाई?
- हल्द्वानी: एक निजी कंपनी में काम करने वाले युवक से ऑनलाइन मैरिज साइट के जरिए डेढ़ लाख रुपये की ठगी।
- रुद्रपुर: एक महिला ने युवक को ऑनलाइन ऐप डाउनलोड कर निवेश करने के लिए कहा, जिससे युवक के 2 लाख रुपये चले गए।
- अल्मोड़ा: शादी का वादा कर युवक से 50 हजार रुपये ऐंठे।
- हल्द्वानी: किराना दुकान चलाने वाले युवक से लाखों रुपये की ठगी।
साइबर पुलिस ने लोगों को इस तरह के धोखाधड़ी के मामलों से सतर्क रहने की सलाह दी है और किसी भी अज्ञात व्यक्ति के साथ वित्तीय लेन-देन करने से पहले पूरी जांच करने को कहा है।