
नई दिल्ली । देहरादून के निवासी सिबू कुमार त्रिपाठी को प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यह पुरस्कार नई दिल्ली के ओबेरॉय होटल में आयोजित समारोह में प्रदान किया। त्रिपाठी को यह सम्मान जोशीमठ भू-धंसाव पर उनकी विशेष रिपोर्ट “द कर्स ऑफ जोशीमठ” के लिए मिला।
सिबू कुमार त्रिपाठी वर्तमान में इंडिया टुडे डिजिटल में सीनियर असिस्टेंट एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उनकी रिपोर्ट में उत्तराखंड के जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव और उसके पर्यावरणीय प्रभावों को उजागर किया गया था। यह रिपोर्ट सतत विकास की आवश्यकता और स्थानीय लोगों के सामने आ रही चुनौतियों पर केंद्रित थी।

अन्य पत्रकारों को भी मिला सम्मान
इस समारोह में इंडिया टुडे ग्रुप के कुल चार पत्रकारों को सम्मानित किया गया:
- मृदुलिका झा (स्पेशल करेस्पॉन्डेंट, आजतक.इन) को हरियाणा और पंजाब के युवाओं के ‘डंकी रूट’ से विदेश जाने के खतरों पर रिपोर्टिंग के लिए सम्मान मिला।
- आशुतोष मिश्रा (डिप्टी एडिटर, आज तक) को मणिपुर हिंसा पर उनकी ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए पुरस्कार दिया गया।
- सिद्धांत मोहन (एसोसिएट एडिटर, द लल्लनटॉप) को ‘द केरल स्टोरी’ पर रिपोर्टिंग के लिए पुरस्कृत किया गया।
देहरादून से दिल्ली तक का सफर
सिबू कुमार त्रिपाठी का बचपन देहरादून के प्रेमनगर में बीता। उनके पिता भारतीय सेना में कार्यरत थे, जिसके कारण उनका परिवार कई जगहों पर रहा, लेकिन उनकी मां और बहन के साथ उन्होंने अधिकतर समय देहरादून में ही बिताया। पत्रकारिता में रुचि रखने वाले त्रिपाठी ने अपनी बारवीं तक की पढ़ाई देहरादून से ही पूरी की और स्नातक की पढ़ाई भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की, जो भारत में पत्रकारिता और जनसंचार शिक्षा के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है। इसके बाद उन्होंने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDM) किया, जो पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में देश के शीर्ष संस्थानों में गिना जाता है।
ये दोनों संस्थान मीडिया, पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं, और यहां से पढ़ाई करने वाले कई छात्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित मीडिया संगठनों में कार्यरत हैं और फिर देश के अग्रणी मीडिया संस्थानों में से एक, इंडिया टुडे ग्रुप का हिस्सा बने।
रामनाथ गोयनका पत्रकारिता पुरस्कार भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है। यह हर साल प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के उत्कृष्ट कार्यों को सम्मानित करता है।