मां गंगा के सामने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मांगी माफी, बोले— “मां गंगा मुझे न्याय दो”

ऋषिकेश । उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने विवादित बयान के बाद ऋषिकेश स्थित साई घाट पर मां गंगा की शरण में पहुंचकर माफी मांगी और न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि यदि उनके किसी बयान से किसी की भावना आहत हुई है, तो वे चरणों में लेटकर भी माफी मांगने को तैयार हैं। साथ ही, उन्होंने विपक्ष पर उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने और समाज को बांटने का आरोप लगाया।
मंत्री अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान उन पर हुई पुलिसिया बर्बरता के फोटो भी दिखाए, यह दर्शाने के लिए कि वे भी आंदोलनकारियों के साथ संघर्ष में शामिल रहे हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे ‘पहाड़-मैदान’ विवाद को प्रदेश के लिए घातक बताया और कहा कि इस तरह की राजनीति से उत्तराखंड के विकास और समाज की एकता को नुकसान पहुंचेगा।
इससे पहले, विधानसभा में उनके ‘देसी पहाड़ी’ वाले बयान पर विपक्ष ने कड़ा ऐतराज जताते हुए सदन में जोरदार हंगामा किया और वॉकआउट कर दिया था। कांग्रेस ने इस बयान को प्रदेश को बांटने वाला करार देते हुए मंत्री से इस्तीफे की मांग की थी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि उत्तराखंड सभी का है और हमें किसी भी प्रकार की विभाजनकारी राजनीति से बचना चाहिए। उन्होंने सभी से मिलकर प्रदेश की प्रगति के लिए काम करने की अपील की।
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि यदि उनके शब्दों से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वे खेद व्यक्त करते हैं और माफी मांगते हैं।