DEHRADUN
Trending
देहरादून समेत उत्तराखंड में होली का जलवा: रंगों में सराबोर देवभूमि
"गुलाल, अबीर और उत्साह के साथ उत्तराखंड में मनी रंगों की होली, देहरादून की सड़कों पर दिखा खास जोश"

देहरादून। देहरादून सहित पूरे उत्तराखंड में होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने रंग, गुलाल और अबीर से एक-दूसरे को सराबोर किया, जिससे वातावरण खुशियों से भर गया। गांवों से युवाओं की टोलियां देहरादून पहुंचकर होली का आनंद लेती नजर आईं, जो इस पर्व की सामाजिक एकता को दर्शाता है। देशभर में भी होली की धूम रही। लोगों ने पारंपरिक गीतों पर नृत्य किया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों में होली का उल्लास देखने को मिला।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं। कुल मिलाकर, रंगों का यह पर्व देशभर में उत्साह और भाईचारे के साथ मनाया गया, जिसमें हर उम्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।