DELHI NCRUTTRAKHAND
Trending
नई दिल्ली में इगास पर्व पर भव्य कार्यक्रम, सांसद अनिल बलूनी के आवास पर हुआ आयोजन
नई दिल्ली: देवभूमि उत्तराखंड के पावन लोक पर्व इगास के अवसर पर पौड़ी गढ़वाल के माननीय लोकसभा सांसद श्री अनिल बलूनी के आवास पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों से आए उत्तराखंडी प्रवासियों और सम्मानित अतिथियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में इगास पर्व की महत्ता और उत्तराखंड की लोकसंस्कृति की समृद्धि को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर माननीय सांसद ने कहा कि “हमारे लोकपर्व हमारी सांस्कृतिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इनके संरक्षण और संवर्धन का दायित्व हम सभी पर है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां भी इस विरासत से जुड़ सकें।”
इस आयोजन में उत्तराखंड की पारंपरिक नृत्य और गीतों की प्रस्तुति ने माहौल को जीवंत बना दिया, जिससे हर कोई अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ा महसूस कर रहा था।