देहरादून । नए साल के मौके पर उत्तराखंड में शराब की खपत भारी रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में 14 करोड़ रुपये की शराब पी गई। देहरादून और नैनीताल में सबसे ज्यादा शराब की खपत हुई। खासकर इन शहरों में पार्टियों और उत्सवों के दौरान शराब का सेवन बढ़ा, जिससे राज्य में शराब बिक्री का आंकड़ा काफी ऊंचा रहा। यह आंकड़े राज्य सरकार के शराब बिक्री रिकॉर्ड्स से सामने आए हैं।