नैनीताल पुलिस का सत्यापन अभियान: 24 घंटे में 534 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन, 165 पर चालान, 11 भवन स्वामियों पर कार्रवाई

नैनीताल । नैनीताल जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे व्यापक सत्यापन अभियान के तहत, बनभूलपुरा, लालकुआं और भवाली क्षेत्रों में 534 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। सत्यापन न कराने पर 165 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई, जिससे कुल ₹41,500 का जुर्माना वसूला गया।
इसके अतिरिक्त, 11 भवन स्वामियों पर ₹10,000-₹10,000 के कोर्ट चालान किए गए, जिससे कुल ₹1,10,000 का जुर्माना लगाया गया।
इस अभियान में SSB, PAC और विभिन्न थानों की पुलिस टीमों के साथ-साथ जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण स्वयं गली-मोहल्लों में जाकर सत्यापन की निगरानी कर रहे हैं।
नैनीताल पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों, घरेलू कामगारों, निर्माण स्थल पर काम कर रहे मजदूरों एवं अन्य बाहरी व्यक्तियों का समय पर सत्यापन अवश्य कराएं, क्योंकि सत्यापन न कराना कानूनन दंडनीय अपराध है।