
पिथौरागढ़ । पिथौरागढ़ में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मुखबधिर महिला से दुष्कर्म का मामला उजागर हुआ है। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता के गर्भवती होने की जानकारी परिजनों को मिली।
शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस के अनुसार, 20 मार्च को पिथौरागढ़ कोतवाली निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बहन के साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन सुनने और बोलने में असमर्थ है। जब उसके गर्भवती होने का पता चला, तब इस घिनौनी घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की।
गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी गिरफ्तार
पिथौरागढ़ की एसपी रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की। 21 मार्च को पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी सुरेश राम उर्फ सूर्या (52) पुत्र स्व. जामुन राम, निवासी पिथौरागढ़ को चंडाक रोड से गिरफ्तार किया गया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।