Maha Shivratri 2025: शिव मंदिरों में गूंजे जयकारे उमड़ा भक्तों का सैलाब

देहरादून । महा शिवरात्रि 2025 के पावन अवसर पर देवभूमि श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगी नजर आई। शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। हर-हर महादेव और ओम नमः शिवाय के गगनभेदी जयकारों से शिवालय गूंज उठे। शिव भक्तों ने विशेष पूजा-अर्चना कर जल, दूध, बेलपत्र और धतूरा अर्पित कर भगवान शिव का अभिषेक किया।
शिवालयों में विशेष आयोजन
महा शिवरात्रि के अवसर पर देशभर के प्रमुख शिव मंदिरों में भव्य आयोजन किए गए। हरिद्वार, काशी विश्वनाथ, उज्जैन महाकालेश्वर, केदारनाथ और सोमनाथ मंदिर समेत विभिन्न शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
रात्रि जागरण और शिव कथा
शिवरात्रि की रात भक्तों ने जागरण कर शिव महिमा का गुणगान किया। कई स्थानों पर शिव बारात निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिवपुराण, रुद्राभिषेक और महामृत्युंजय जाप के माध्यम से शिवभक्तों ने भगवान शंकर की आराधना की।
श्रद्धालुओं में भक्ति का उत्साह
शिव मंदिरों के बाहर प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। शिवरात्रि व्रत का महत्व बताते हुए पंडितों ने कहा कि इस दिन व्रत रखने और रात्रि में शिव भजन करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और सभी कष्टों का निवारण करते हैं।
महा शिवरात्रि के इस पावन पर्व पर पूरे देश में शिवमय वातावरण देखने को मिला। भक्तों की आस्था और भक्ति ने माहौल को आध्यात्मिकता से भर दिया।