
देहरादून, उत्तराखण्ड: प्रखंड पुरोला के भद्राली गांव में खेतों में काम कर रहे तीन ग्रामीणों पर जंगली सुअर ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत उप जिला चिकित्सालय पुरोला पहुंचाया। इसमें गंभीर रूप से घायल शांति राम (उम्र 52, पिता गंदरू लाल) को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देहरादून के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं, अन्य दो घायल, प्रदीप (उम्र 28, पिता नोन्यालु) और तनिष (उम्र 18, पिता जगजीवन), को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।