CHAMOLINATIONALRUDRAPRAYAGUTTRAKHAND
मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, मंदिर समिति को दिया 5 करोड़ रुपये का दान।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 20 अक्टूबर को केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने सफेद कुर्ता-पायजामा और नेहरू जैकेट पहन रखी थी। अंबानी ने अपनी वार्षिक तीर्थयात्रा के अंतर्गत दोनों मंदिरों में पूजा की।बद्रीनाथ पहुंचने पर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष अजेंद्र जय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
रविवार सुबह मुकेश अंबानी उत्तराखंड पहुंचे और बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए। वे प्राइवेट विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हेलिकॉप्टर द्वारा बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए। बद्रीनाथ के बाद उन्होंने केदारनाथ धाम में भी दर्शन किए।