
देहरादून, उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन में शहीद हुए लोगों का बलिदान उत्तराखंड के गौरवपूर्ण इतिहास का हिस्सा है, और उनकी कुर्बानी के कारण ही राज्य का सपना साकार हो सका। मुख्यमंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश के विकास और लोगों के हित में उनके संकल्प को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।