TECHNOLOGYTRENDINGVIRAL
यूट्यूब भारत में अगले दो सालों में 850 करोड़ रुपये करेगा निवेश, कंटेंट क्रिएटर्स को मिलेगा बड़ा सपोर्ट: नील मोहन

मुम्बई। वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 में यूट्यूब के सीईओ नील मोहन ने घोषणा की कि कंपनी भारत में अगले दो वर्षों में 850 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह निवेश भारतीय कंटेंट क्रिएटर्स, कलाकारों और मीडिया कंपनियों को समर्थन देने के उद्देश्य से किया जाएगा।
नील मोहन ने भारत को “क्रिएटर नेशन” बताते हुए कहा कि पिछले वर्ष 10 करोड़ भारतीय चैनलों ने यूट्यूब पर कंटेंट अपलोड किया, जिनमें से 15,000 चैनलों के एक मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं — जो कुछ महीनों पहले 11,000 थे।
इसके अलावा, उन्होंने बताया कि भारतीय कंटेंट ने पिछले साल 45 अरब घंटे का वैश्विक वॉच टाइम हासिल किया। नील मोहन ने यह भी खुलासा किया कि यूट्यूब ने पिछले तीन वर्षों में भारतीय क्रिएटर्स को कुल 21,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।