TRENDING
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने चंडीगढ़ में रैपर बादशाह के बार के पास धमाकों की जिम्मेदारी ली
देहरादून, उत्तराखंड: 26 नवंबर 2024 को, चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में रैपर बादशाह के बार और रेस्तरां के पास दो कम तीव्रता वाले धमाके हुए। ये धमाके सेविले और डि’ओरा नामक दो प्रतिष्ठानों के बाहर हुए, जो बादशाह के मालिकाना हक में हैं। धमाकों से मामूली संपत्ति का नुकसान हुआ, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इन धमाकों की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में उन्होंने कहा कि यह धमाके रेस्तरां मालिकों से उगाही की रकम वसूलने के उद्देश्य से किए गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि पहले कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई थी, लेकिन जब जवाब नहीं मिला तो यह कदम उठाना पड़ा।
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर पहले ही फरार हो चुके थे। मामले की जांच जारी है।