DEHRADUNTRENDINGUTTRAKHAND
सीएम के निर्देश पर देर रात देहरादून में पब-बार पर जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई
देहरादून, उत्तराखंड: मुख्यमंत्री के निर्देश पर देर रात देहरादून में तय समय सीमा के बाद संचालित हो रहे पब और बार पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में पाँच टीमें रात 11 बजे के बाद छापेमारी के लिए रवाना हुईं। खुद जिलाधिकारी ने बिना नेम प्लेट के वाहन से रेकी करते हुए पूरी कार्रवाई की निगरानी की।
रात 1:30 बजे तक चली इस छापेमारी में किशननगर चौक स्थित ब्रिस्टल बार को सील कर उसकी चाबी उपजिलाधिकारी ने अपने कब्जे में ली। रियोन टुकड़ा पब पर भी तय समय के बाद 20 से अधिक लोगों को शराब परोसते पाए जाने पर प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी पब-बार के निर्धारित समय के बाद खुला पाए जाने पर लाइसेंस रद्द कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।