
जम्मू कश्मीर । जम्मू-कश्मीर के नौशेरा क्षेत्र में भारतीय सुरक्षा बलों ने एक बार फिर पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी। पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से किए गए ड्रोन हमले को नाकाम करते हुए भारतीय सेना ने दो ड्रोन को मार गिराया। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने करीब 25 मिनट तक ड्रोन के जरिए हमला किया, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों की तत्परता के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है और जांच जारी है।