स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची टीम पर फूटा जनता का गुस्सा, कर्मियों को बनाया बंधक, पूरा पढ़े
"उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध जारी, कोटद्वार में स्थानीय लोगों ने ऊर्जा निगम की टीम को बनाया बंधक, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छुड़ाया"

कोटद्वार । उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। कोटद्वार के आमपड़ाव मोहल्ले में जब ऊर्जा निगम की टीम स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने टीम को बंधक बना लिया और जमकर विरोध किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मियों को बड़ी मुश्किल से छुड़ाया। इस मामले में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि एक को गिरफ्तार किया गया है।
रविवार को पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में ऊर्जा निगम की टीम स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पहुंची थी, लेकिन स्थानीय निवासियों ने इसका विरोध किया। मोहल्ले के शुभम गौड़, वसीम, मो. सुहैल और अनिरुद्ध कुमार सहित अन्य लोगों ने कर्मियों को रोक लिया और उनके साथ गाली-गलौज की। मामले की सूचना मिलते ही ऊर्जा निगम कोटद्वार खंड के अवर अभियंता सचिन कुमार पहुंचे और समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ नहीं मानी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मियों को छुड़ाया।
यह पहली बार नहीं है जब उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर का विरोध हो रहा है। इससे पहले भी कई क्षेत्रों में लोग स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं। कई जगहों पर लोगों ने घरों में लगे स्मार्ट मीटर उखाड़कर सड़कों पर फेंक दिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर के जरिए प्रशासन बिजली बिल में मनमानी रकम वसूलेगा, जबकि सरकार का दावा है कि इससे उपभोक्ताओं को अधिक बिल भरने से राहत मिलेगी।