UTTRAKHANDDEHRADUN
Trending
उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज 28 जनवरी से, भव्य आयोजन का हुआ शुभारंभ
देहरादून: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत 28 जनवरी से होने जा रही है। इस ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियों के तहत महाराणा प्रताप स्टेडियम में शुभंकर ‘मौली’, लोगो, एंथम, जर्सी और टॉर्च का भव्य लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या ने भाग लिया।
देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में आयोजित इन खेलों में 28 खेल प्रतियोगिताओं का समावेश किया गया है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने इसे उत्तराखंड के लिए गेम चेंजर बताते हुए कहा कि यह आयोजन प्रदेश की खेल संस्कृति को एक नई दिशा देगा। सरकार ने पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार और नौकरी की घोषणा भी की है। इस आयोजन का लाइव प्रसारण चार शहरों में किया गया।