द इंडियन पब्लिक स्कूल, राजवाला में मनाया गया चौबीसवां वार्षिकोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जीता सबका दिल
द इंडियन पब्लिक स्कूल, राजवाला में दो दिवसीय चौबीसवें वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत भारतीय परंपरा के अनुसार तिलक और पुष्पगुच्छ देकर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एक्जीक्यूटिव चेयरमैन दिलीप कुमार कोटिया (भूतपूर्व सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी), विद्यालय निदेशक डॉ. रणबीर सिंह (पूर्व सीबीएसई क्षेत्रीय अधिकारी), पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. एस.सी. ब्याला, विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सुचिता गुप्ता, उप प्रधानाचार्या सुश्री सुमन शर्मा, अन्य गणमान्य अतिथि, अभिभावकगण, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस अवसर पर 23 अक्टूबर को विद्यालय में विभिन्न विषयों की प्रदर्शनियों (विज्ञान, कला, गणित, भूगोल एवं इतिहास) का उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही ‘पेरेंट टीचर मीटिंग’ में अभिभावकों ने अपने बच्चों की प्रगति पर शिक्षकों से चर्चा की। पुस्तक मेले का आयोजन भी किया गया, जिसे अभिभावकों और अतिथियों ने सराहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। गणेश वंदना के बाद, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश देने वाले प्रस्तुतियों ने सबको प्रभावित किया। ‘लव कुश’ पर आधारित नृत्य-नाटिका ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम के समापन से पूर्व, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. एस.सी. ब्याला ने विद्यालय की प्रगति पर अपने विचार साझा किए और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्या डॉ. सुचिता गुप्ता ने छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया और अभिभावकों को विद्यालय को ऊंचाइयों पर पहुँचाने का आश्वासन दिया। विद्यालय निदेशक डॉ. रणबीर सिंह ने सभी प्रस्तुतियों की सराहना की और अभिभावकों को विद्यालय के विकास में सहयोग का आश्वासन दिया।
विद्यालय कप्तान यश शुक्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया। चौबीसवें वार्षिकोत्सव के पहले दिन का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके अलावा, कार्यक्रम से एक दिन पूर्व विद्यालय के बच्चों ने गरीबों के लिए वस्त्र वितरण भी किया।