केदारनाथ, उत्तराखण्ड: भाई दूज के अवसर पर पंच केदार में प्रमुख भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक केदारनाथ धाम के कपाट विधि-विधान के साथ रविवार सुबह 8:30 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। अब अगले छह महीने तक बाबा केदार की पूजा अर्चना उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में होगी। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए।
तड़के 4 बजे से कपाट बंद होने की प्रक्रिया आरंभ हुई, जिसमें भगवान आशुतोष के ज्योतिर्लिंग को समाधिरूप में स्थापित किया गया। कपाट बंद होने के बाद, सेना की बैंड धुनों के साथ बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली ने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ के लिए प्रस्थान किया।