मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुना घाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में किया भाग, की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तरकाशी के डामटा में आयोजित यमुना घाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने ₹5 लाख की धनराशि देने, मुगरसंती पट्टी के 65 गांवों के आराध्य रुद्रेश्वर महाराज के डांडा देवराणा मेला को राजकीय मेले के कैलेंडर में शामिल करने और टीकरा टॉप में खेल मैदान व हेलीपैड निर्माण की घोषणाएं की। इसके साथ ही उन्होंने डामटा क्षेत्र में पॉलीटेक्निक संस्थान की आवश्यकता पर विचार करने का भी आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों द्वारा अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है और युवाओं के कौशल विकास के लिए इस बार के बजट में ₹1,500 करोड़ से अधिक का प्रावधान किया गया है।