UTTRAKHANDTRENDING
यूट्यूबर सौरभ जोशी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी फिरौती परिवार के सदस्य को मारने की दी धमकी
देहरादून, उत्तराखंड: यूट्यूबर सौरभ जोशी को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है। गैंग ने फिरौती की मांग करते हुए कहा है कि पैसे न देने पर उनके परिवार के एक सदस्य को नुकसान पहुंचाया जाएगा। उन्हें पुलिस के पास जाने पर भी गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। बिश्नोई गैंग जेल में रहते हुए तकनीकी साधनों से अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है और देशभर में उगाही और हिंसात्मक घटनाओं में लिप्त है।