देहरादून, उत्तराखंड: विनोद तावड़े, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान नाशिक में चुनाव प्रचार में पैसे बांटने के आरोपों का सामना कर रहे हैं। वित्त विभाग ने उनके खिलाफ 191 करोड़ रुपये के ठेके में कथित अनियमितता के आरोपों की जांच की मांग की है। बीजेपी ने इन आरोपों को विपक्ष की साजिश करार दिया है, जबकि तावड़े ने उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ को सच बताया और इसे महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि एकजुटता से ही सुरक्षित और विकास संभव है।
Sumit Tripathi
सुमित पिछले 5 वर्षों से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2019 में उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित हिंदी अखबार जनादेश डेली में रिपोर्टिंग से की और वर्तमान में दून खबर के साथ कार्यरत हैं। सुमित ने अपनी स्नातक शिक्षा उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, देहरादून से पूरी की है और फिलहाल हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर (उत्तराखंड) से बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। मीडिया में कंटेंट क्रिएशन से लेकर सोशल मीडिया प्रबंधन और आईटी सपोर्ट तक की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं। सुमित को खेल, इंफोटेनमेंट और आईटी से जुड़ी खबरों में विशेष रुचि है।
Related Articles
Advertisement
Check Also
Close