हरिद्वार में रुके अखिलेश यादव, प्रदूषण और खराब मौसम ने रोकी दिल्ली वापसी
हरिद्वार, उत्तराखण्ड: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बीती रात हरिद्वार के पीलीभीत गेस्ट हाउस में रुके। आज सुबह मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि उनका कल का कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के मीरापुर में था, जहां उपचुनाव का प्रचार चल रहा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि मीरापुर में चुनाव प्रचार के बाद वे दिल्ली लौटना चाहते थे, लेकिन दिल्ली में प्रदूषण, स्मॉग और फॉग के कारण विजिबिलिटी बेहद कम थी। इस वजह से हवाई जहाज दिल्ली में उतर नहीं सका। उन्होंने हिंडन एयरबेस पर उतरने की कोशिश की, लेकिन वहां भी मौसम की स्थिति खराब थी। इसके बाद सहारनपुर में लैंडिंग की अनुमति मांगी गई, पर वहां भी अनुमति नहीं मिल सकी।
हरिद्वार और देहरादून में मौसम साफ होने के कारण उन्हें हरिद्वार में लैंडिंग करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि यह परिस्थितियां उन्हें उत्तराखंड लाने का कारण बनीं, जहां उन्हें रुकना पड़ा। उत्तराखंड आने का यह अवसर अप्रत्याशित था, लेकिन उन्होंने इसे सकारात्मक तरीके से लिया।