सेना भर्ती से लौटते वक्त नदी में गिरी कार, 9 लोग घायल, चमत्कारिक रूप से बची जानें
देहरादून, उत्तराखंड: चंपावत जिले में सेना भर्ती से लौट रहे युवाओं की एक ईको कार सोमवार शाम शिवायल पुल से अनियंत्रित होकर लोहावती नदी में जा गिरी। इस हादसे में चालक समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय युवा अजय ढेक और नगर पालिका के कर्मचारी सुमित गड़कोटी ने अपनी जान की परवाह किए बिना पुलिस और बचाव दल की मदद की।
सभी घायलों को नदी से निकालकर 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। कार में मौजूद आठ घायल युवक मध्य प्रदेश के निवासी हैं, जबकि चालक पिथौरागढ़ का रहने वाला है। ये सभी सेना भर्ती प्रक्रिया में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे।
बचाव अभियान में नगर पालिका ईओ सौरभ नेगी, प्रमोद महर, राजस्व उप निरीक्षक नीरज कुमार, एएसआई गोपाल सनवाल, और चीता पुलिसकर्मी सुनील कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।