देहरादून, उत्तराखंड: भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े ने कांग्रेस पार्टी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है। यह नोटिस कांग्रेस के उन आरोपों के बाद भेजा गया है, जिसमें तावड़े पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान वोट खरीदने के लिए नकदी बांटने का आरोप लगाया गया। तावड़े ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया है और कांग्रेस से 24 घंटे के भीतर माफी मांगने की मांग की है।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) ने तावड़े पर पालघर जिले के एक होटल में नकदी बांटने का आरोप लगाया था। हालांकि, तावड़े ने इन आरोपों को झूठा करार दिया और निर्वाचन आयोग से निष्पक्ष जांच की मांग की है। निर्वाचन आयोग ने इस मामले में होटल से 9 लाख रुपये जब्त किए और एफआईआर दर्ज की है। विपक्ष ने इसे भाजपा की चुनाव प्रभावित करने की कोशिश करार दिया है