UTTRAKHANDHARIDWAR
पति ने पत्नी और सास की हत्या के बाद खुद को मारी गोली, हरिद्वार में सनसनी
हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और सास की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मारकर अपनी जान ले ली।
पुलिस को मौके से पिस्तौल और अन्य साक्ष्य मिले हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक परिवार दिल्ली का रहने वाला था और एक दिन पहले ही हरिद्वार पहुंचा था।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार और एसपी क्राइम पंकज गैरोला घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी सिटी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके पहुंचने के बाद ही घटना के पीछे की वजह का खुलासा हो सकेगा।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ा रही है।