TRENDING
लव मैरिज कर मुंबई में टैक्सी चला रहा था यूपी का डकैत 18 साल से फरार एक गलती से एसटीएफ के हत्थे चढ़ा
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने 18 साल से फरार एक लाख के इनामी डकैत कमर अली को बरेली से गिरफ्तार किया। कमर अली पर बरेली, रामपुर और दिल्ली में 28 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। हत्या और डकैती के मामलों में वांछित यह अपराधी लंबे समय से दिल्ली और मुंबई में छिपा हुआ था और वहां टैक्सी चालक के रूप में जीवन गुजार रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वह बरेली में अपने किसी साथी से मिलने आया है, जिसके बाद उसे बारादरी इलाके से पकड़ा गया।
कमर अली ने 2000 में अपने पड़ोसी की हत्या की थी और जमानत पर छूटने के बाद कई डकैतियों को अंजाम दिया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए। इस मामले ने एसटीएफ की एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।