DEHRADUNTRENDINGUTTRAKHAND
मसूरी दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम धामी समेत कई मंत्रियों ने किया स्वागत
देहरादून, उत्तराखंड: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 28 नवम्बर, 2024 को मसूरी दौरे के लिए देहरादून पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्य के कई मंत्रियों और अधिकारियों ने किया। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा हवाई सेवाओं के विस्तार पर जोर दिया गया, जिसमें हेलीकॉप्टर सेवाओं को बढ़ाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर राज्य में हवाई कनेक्टिविटी सुधारने के लिए हाल में शुरू की गई हेलीकॉप्टर सेवाओं का उल्लेख किया, जिनसे हल्द्वानी, मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चंपावत जैसे दूरदराज़ क्षेत्रों को जोड़ा जाएगा। इससे न केवल यात्रा में सुविधा होगी, बल्कि आपातकालीन सेवाओं में भी सहायता मिलेगी।