UTTRAKHANDDEHRADUNTRENDING
उत्तराखंड की अंजू सती मिसेज इंडिया के फाइनल में पहुंचीं दिल्ली में होगा ग्रैंड आयोजन
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड की अंजू सती ने मिसेज इंडिया के लिए आयोजित क्षेत्रीय प्रतियोगिता में मिसेज उत्तराखंड 2024 का खिताब जीता है। वे चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लॉक के देवतोली गांव की रहने वाली हैं और विभिन्न राउंड के मुकाबलों के बाद विजेता घोषित की गईं। अंजू अब दिसंबर 2024 में दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के मिसेज इंडिया प्रतियोगिता के फाइनल में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।
अंजू ने इस उपलब्धि के लिए कठोर परिश्रम और प्रशिक्षण लिया। उनके पति, डॉ. नरेश सती, का कर्णप्रयाग में एक क्लिनिक है, और परिवार ने उनके इस सफर में पूरा समर्थन दिया। यह जीत न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है।