चंद्रबनी में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, जूतों के फीतों से गला घोंटकर वारदात को दिया अंजाम
देहरादून, चंद्रबनी: चंद्रबनी के यमुनोत्री एनक्लेव में प्रॉपर्टी का काम करने वाले युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान मंजेश के रूप में हुई है, जो बिहारीगढ़ का रहने वाला था। हत्या जूतों के फीतों से गला घोंटकर की गई।
मंजेश अपने साथी सचिन के साथ उक्त मकान में रहता था। सचिन हत्या के बाद से फरार है और पुलिस को उस पर शक है। बताया जा रहा है कि सचिन के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में पहले से ही हत्या के दो मुकदमे दर्ज हैं। मृतक मंजेश पर भी दो आपराधिक मामले दर्ज थे।
पुलिस ने मौके पर खड़ी मंजेश की गाड़ी और मकान की तलाशी ली है। क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, और पुलिस विभिन्न एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल सचिन की तलाश में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
जांच जारी
पुलिस इस मामले में हत्या के कारणों और अन्य संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है, और इलाके में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।