दिल्ली: दिल्ली के पूर्व विधायक और पद्मश्री सम्मानित जितेंद्र सिंह शंटी ने 5 दिसंबर को आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया। शंटी, जो कोविड काल में “एंबुलेंस मैन” के रूप में जाने जाते थे, ने दिल्ली के शाहदरा से 2013 में भाजपा के टिकट पर विधायक के रूप में जीत हासिल की थी।
उनका कोविड महामारी के दौरान एंबुलेंस सेवाओं में योगदान ने उन्हें समाज में खास पहचान दिलाई। उन्होंने जरुरतमंदों को जीवनरक्षक सेवाएं देने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना काम किया, जिससे उन्हें ‘एंबुलेंस मैन’ की उपाधि मिली।
अब जब उन्होंने AAP में शामिल होने का फैसला लिया है, यह कदम राजनीति में उनके नए रुख का प्रतीक है। AAP ने शंटी का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी सेवाओं और समाज के प्रति उनके समर्पण को पार्टी में पूरा सम्मान मिलेगा।