देहरादून, उत्तराखंड: नैंसी कॉन्वेंट सोसाइटी, ज्योलीकोट, नैनीताल ने कुमाऊं क्षेत्र की छात्राओं के लिए नर्सिंग पाठ्यक्रमों में मुफ्त शिक्षा, भोजन और आवास की सुविधा की घोषणा की है। संस्था के प्रबंध निदेशक आई.पी. सिंह ने बताया कि एमएससी नर्सिंग (25 सीटें) और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (40 सीटें) के लिए मान्यता प्राप्त हुई है, जिसमें कुमाऊं क्षेत्र की छात्राओं को ये सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
इसके अतिरिक्त, संस्था ने अपने पिता स्वर्गीय सूबेदार मेजर श्रीराम सिंह की स्मृति में चार करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप योजना शुरू की है, जिसके तहत 200 छात्राओं को प्रति वर्ष 1.25 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
संस्था ने WEDA (Winning Edge Defence Academy, Dehradun) के साथ साझेदारी कर सीबीएसई शिक्षा के साथ-साथ एनडीए, आरआईएमसी और सैनिक स्कूल की तैयारी के लिए भी कार्यक्रम शुरू किया है, जिसमें 1200 छात्रों को 1.25 लाख रुपये की छूट के साथ 2 लाख रुपये में यह सुविधा मिलेगी।नैंसी कॉन्वेंट सोसाइटी पिछले 30 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय है और अब तक कई मूक-बधिर और गरीब मेधावी छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा और आवास प्रदान कर चुकी है। संस्था की इस नई पहल से कुमाऊं क्षेत्र की छात्राओं को नर्सिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।