DEHRADUNUTTRAKHAND
ठंड से बचाव के लिए ISBT देहरादून और मलिन बस्तियों में कंबल वितरित रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण
देहरादून, उत्तराखंड: देर शाम, ISBT देहरादून और आसपास की मलिन बस्तियों में जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए। इसके साथ ही, ट्रांसपोर्ट नगर और ISBT स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और नगर आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि ठंड के दौरान बेसहारा लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी इंतजाम किए जाएं। इसके अलावा, ग्रामीण इलाकों और शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था भी की जाए।