HARIDWAR
स्वामी श्रद्धानंद की पुण्यतिथि पर हवन-यज्ञ सीएम और विवेक ओबरॉय ने दी श्रद्धांजलि
देहरादून, उत्तराखंड: स्वामी श्रद्धानंद की पुण्यतिथि पर हरिद्वार में एक विशेष हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही अभिनेता विवेक ओबरॉय भी श्रद्धांजलि देने के लिए हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने स्वामी श्रद्धानंद के योगदान को सराहा और उनके विचारों को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और स्वामी श्रद्धानंद की पुण्यतिथि पर श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया।