नए साल पर उत्तराखंड में पर्यटकों के लिए खास इंतजाम, 24 घंटे खुले रहेंगे होटल और रेस्टोरेंट
देहरादून । नए साल के जश्न के लिए उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर खास तैयारियां की गई हैं। हाल ही में हुई बर्फबारी ने पर्यटकों को पहाड़ों की ओर आकर्षित किया है। नैनीताल, मसूरी, धनोल्टी, चकराता, चोपता, कौसानी और औली जैसे स्थलों पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। राज्य सरकार ने पर्यटकों के लिए होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट को 24 घंटे खुला रखने की अनुमति दी है ताकि सैलानी निर्बाध रूप से नए साल का आनंद ले सकें।
उत्तराखंड श्रम विभाग के उप सचिव शिव विभूति रंजन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तराखंड दुकान और स्थापना (रोजगार, विनियमन एवं सेवा शर्त) अधिनियम 2017 के प्रावधानों के तहत राज्य में होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों को पूरे सप्ताह, 24 घंटे खुले रहने की अनुमति दी गई है। साथ ही, इन प्रतिष्ठानों में कर्मियों को दिन और रात की शिफ्ट में काम करने की अनुमति भी दी गई है, जो कुछ शर्तों के अधीन होगी।
31 दिसंबर और 1 जनवरी को देर रात तक जश्न मनाने की विशेष छूट दी गई है। हिमाचल के मनाली और शिमला में जाम की स्थिति के चलते भी कई पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। अधिकांश होटल और होम स्टे पहले से ही बुक हो चुके हैं।
पर्यटन से जुड़े स्थानीय व्यवसायी जैसे होटल मालिक, गाइड, ट्रैवल एजेंसियां, कैब ड्राइवर और हस्तशिल्प विक्रेता इस मौके पर बड़ी आमदनी की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं, सरकार ने भी यातायात और अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा है ताकि पर्यटक बिना किसी असुविधा के जश्न मना सकें। होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा मालिकों से भी अपील की गई है कि वे पर्यटकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए अपने प्रतिष्ठान पूरे समय खुले रखें।