देहरादून। उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान तेज हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ज्योतिर्मठ क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों और विकास योजनाओं को गिनाते हुए बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की।
सीएम धामी ने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार विकास कार्यों को और तेज़ी से आगे बढ़ाएगी।
जनसभा के दौरान क्षेत्रीय समस्याओं पर भी चर्चा हुई और सीएम ने इनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
राज्य में निकाय चुनाव के लिए सभी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पूरा जोर लगा रखा है।