Mussoorie: पहली बार सिग्नल से संचालित होगा ट्रैफिक, लाइब्रेरी चौक पर नई व्यवस्था शुरू
सोहन बिष्ट / मसूरी । पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली बार ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था लागू की गई है। स्थानीय लोगों की मांग पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने लाइब्रेरी चौक पर ट्रैफिक सिग्नल की शुरुआत की है। इसके तहत मोतीलाल नेहरू मार्ग, दून मार्ग, दो स्थानों पर कैंपटी रोड और माल रोड पर कुल पांच ट्रैफिक लाइट्स लगाई गई हैं।
यह व्यवस्था पुलिस को यातायात प्रबंधन में मदद करेगी और शहर को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। लाइब्रेरी चौक पर चौराहे के बीच में एक पुलिस काउंटर/चबूतरा भी बनाया गया है, जिससे पुलिसकर्मी ट्रैफिक पर नजर रख सकेंगे और व्यवस्था को सुचारू रूप से चला सकेंगे।
जिलाधिकारी ने 18 अक्तूबर 2024 को मसूरी भ्रमण के दौरान जनता दर्शन कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों की समस्याओं को सुनते हुए इस नई व्यवस्था को लागू करने का निर्णय लिया था। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और इस कार्य की नियमित मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं। यह कदम मसूरी के यातायात प्रबंधन में बड़ा बदलाव लाने की दिशा में उठाया गया है।