देहरादून में LLB छात्र की मौत: यूनिवर्सिटी प्रशासन और वार्डन पर मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला
"देहरादून: लॉ स्टूडेंट की संदिग्ध मौत, विश्वविद्यालय प्रशासन और वार्डन पर मुकदमा दर्ज"
देहरादून । देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक लॉ स्टूडेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक के पिता की शिकायत पर विश्वविद्यालय प्रशासन, हॉस्टल वार्डन और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ प्रेमनगर थाने में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। बिहार के गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के निवासी ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उनके बेटे सत्यप्रकाश की हत्या की गई है और विश्वविद्यालय प्रशासन इसे सड़क हादसा दिखाने की कोशिश कर रहा है। सत्यप्रकाश प्रेमनगर स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में BA LLB का छात्र था और हॉस्टल में रहता था।
15 दिसंबर की सुबह करीब 4 बजे सत्यप्रकाश के मोबाइल नंबर से युवराज नाम के व्यक्ति ने फोन कर बताया कि सत्यप्रकाश की हालत बेहद गंभीर है और उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवराज ने तुरंत देहरादून पहुंचने को कहा। ओमप्रकाश ने युवराज से इलाज करवाने को कहा और अपना मोबाइल नंबर देने के लिए कहा ताकि वे पैसे भेज सकें। इसके बाद उन्होंने हॉस्टल वार्डन से संपर्क किया और बेटे से बात कराने को कहा, लेकिन वार्डन ने बताया कि सत्यप्रकाश हॉस्टल में सो रहा है। जब ओमप्रकाश ने बार-बार फोन किया तो भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। परिवार का आरोप है कि जब सत्यप्रकाश 9 दिसंबर को एक दिन के आउटपास पर हॉस्टल से बाहर गया था, तब इसकी सूचना परिवार को दी गई थी। लेकिन 14 दिसंबर की रात जब सड़क दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो गई, तो हॉस्टल प्रशासन ने 6 दिन तक उसके हॉस्टल से बाहर रहने की सूचना नहीं दी। ओमप्रकाश का आरोप है कि छुट्टी के आवेदन में छेड़छाड़ कर इसे एक दिन के बजाय 6 दिन का दिखाया गया।
परिवार का कहना है कि उन्होंने पुलिस प्रशासन से डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण लीवर में चोट बताया गया, जबकि मृतक के शरीर पर किसी बाहरी चोट का निशान नहीं था। प्रेमनगर थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि ओमप्रकाश सिंह की शिकायत के आधार पर युवराज, विश्वविद्यालय प्रशासन और हॉस्टल वार्डन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। मृतक के परिवार ने न्याय की मांग की है।