Uttarakhand Nikay Chunav प्रचार समाप्त, सीएम धामी करेंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार
देहरादून । उत्तराखंड में निकाय चुनाव का प्रचार मंगलवार शाम 5 बजे समाप्त हो गया। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार करेंगे। सीएम धामी बुधवार को वजीरपुर में भाजपा प्रत्याशी पूनम शर्मा के समर्थन में रोड शो करेंगे और शाम 6:15 बजे करावल नगर में भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा ने सीएम धामी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है। उनकी प्रचार शैली और जनता से जुड़ने की क्षमता को देखते हुए पार्टी को उम्मीद है कि उनके प्रचार से दिल्ली में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और उत्तराखंड के प्रवासियों में भाजपा के पक्ष में माहौल बनेगा। उत्तराखंड में 23 जनवरी को 100 नगर निकायों में मतदान होगा, जिसमें 30,29,028 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतगणना 25 जनवरी से शुरू होगी।