देहरादून। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला नगर पालिका परिषद चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार शशि थापा ने शानदार जीत दर्ज की है। शशि थापा ने भाजपा की बेला शर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी हेमा देवी को हराया। शशि थापा को कुल 1,384 वोट मिले, जबकि बेला शर्मा को 1,136 वोट और हेमा देवी को 485 वोट मिले।
इस चुनाव में कुल 3050 वोट पड़े, और चुनाव प्रक्रिया में 66.86% मतदान हुआ। शशि थापा की जीत 248 वोटों से हुई, जो उनके लिए एक अहम मील का पत्थर साबित हो रही है। इस चुनाव ने कांग्रेस को धारचूला क्षेत्र में अपनी मजबूती को और साबित करने का मौका दिया है।
पिथौरागढ़ जिले में अन्य नगर निकायों की मतगणना भी जारी है, जहां भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।