DELHI NCR
नई दिल्ली में मेयर सौरभ थपलियाल ने बसंत पंचमी पर मुख्यमंत्री धामी से शिष्टाचार भेंट की
नई दिल्ली । देहरादून के नव नियुक्त युवा मेयर सौरभ थपलियाल ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर उत्तराखंड निवास, नई दिल्ली में प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान, उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रदेश की विकास योजनाओं और युवाओं के कल्याण के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया। मेयर सौरभ थपलियाल ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड के समग्र विकास में अपनी पूरी भूमिका निभाने का वादा किया।