उत्तराखंड को रेल बजट में 4641 करोड़ रुपये, दिल्ली-पंजाब-हरियाणा से अधिक हिस्सेदारी

देहरादून, मुख्य संवाददाता। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में रेल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए इस बार के बजट में 4641 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह राशि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल को मिली बजट राशि से अधिक है, जिससे राज्य में चल रही रेल परियोजनाओं को गति मिलेगी। खासतौर पर 63 किलोमीटर लंबी किच्छा-खटीमा रेल लाइन के लिए 228 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
रेल मंत्री ने बजट पर दी जानकारी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि केंद्र सरकार उत्तराखंड में एक मजबूत रेल नेटवर्क विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य में निर्माणाधीन रेल परियोजनाओं के लिए बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी और इससे रेल कनेक्टिविटी को और मजबूती मिलेगी।
अमृत स्टेशनों के लिए 147 करोड़ रुपये
रेल बजट में उत्तराखंड के 11 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए 147 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। ये स्टेशन इस प्रकार हैं:
- देहरादून
- हरिद्वार जंक्शन
- हर्रावाला
- काशीपुर जंक्शन
- काठगोदाम
- किच्छा
- कोटद्वार
- लालकुंआ जंक्शन
- रामनगर
- रुड़की
- टनकपुर
प्रमुख रेल परियोजनाएं और प्रगति
किच्छा-खटीमा रेल लाइन
- 63 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के लिए 228 करोड़ रुपये आवंटित।
कर्णप्रयाग रेल लाइन
- 125 किलोमीटर लंबी परियोजना, जिसका 49% कार्य पूरा हो चुका है।
गंगोत्री-यमुनोत्री रेल लाइन
- प्रथम चरण का सर्वेक्षण पूरा, अब रडार सर्वे के बाद डीपीआर तैयार।
देवबंद-रुड़की रेल लाइन
- 96% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
कवच प्रणाली
- उत्तराखंड में ट्रेन सुरक्षा के लिए कवच प्रणाली लागू करने को बजट आवंटित।
पिछले साल की तुलना में 490 करोड़ रुपये कम
हालांकि इस बार उत्तराखंड को पिछले साल की तुलना में 490 करोड़ रुपये कम मिले हैं, लेकिन राज्य की प्रमुख रेल परियोजनाओं के लिए पर्याप्त बजट सुनिश्चित किया गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने जताया आभार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बजट से उत्तराखंड में रेल नेटवर्क को मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह बजट 2009-14 के दौरान आवंटित बजट से कई गुना अधिक है। इससे न केवल प्रदेशवासियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए भी नए अवसर खुलेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह बजट राज्य की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को और मजबूत करेगा।