DEHRADUNDEHRADUN CITY
Trending
Dehradun में साइलेंसर से पटाखों की आवाज करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, Modified साइलेंसर पर चलाया रोड रोलर

देहरादून । देहरादून पुलिस ने शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून की मौजूदगी में पुलिस लाइन में 180 मॉडिफाइड साइलेंसरों को नष्ट किया गया। ये साइलेंसर चेकिंग अभियान के दौरान सीपीयू और यातायात पुलिस द्वारा जब्त किए गए थे। इनका उपयोग वाहनों में नियम विरुद्ध रूप से किया जा रहा था, जिससे ध्वनि प्रदूषण और सड़क सुरक्षा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नियम तोड़ने वालों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।