UTTARKASHI
उत्तरकाशी पुलिस भर्ती: छूटे हुए अभ्यर्थियों को अंतिम मौका, 11 मार्च को शारीरिक परीक्षा

उत्तरकाशी । उत्तराखंड पुलिस आरक्षी (जनपदीय पुलिस/पीएसी/आईआरबी) पुरुष पदों पर भर्ती के तहत छूटे हुए अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया गया है। पुलिस लाइन ज्ञानसू, उत्तरकाशी में आयोजित शारीरिक नाप-जोख व दक्षता परीक्षा में अपरिहार्य कारणों से शामिल न हो पाने वाले उम्मीदवारों के लिए 11 मार्च 2025 की तिथि निर्धारित की गई है।
समस्त अभ्यर्थियों को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार मेडिकल/फिटनेस प्रमाण पत्र, अनुपस्थित होने का वैध कारण और पुष्ट साक्ष्यों के साथ सुबह 06:30 बजे पुलिस लाइन ज्ञानसू, उत्तरकाशी में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। भर्ती से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट व संबंधित विभागीय कार्यालय से संपर्क करें।
