अवैध मदरसों के खिलाफ धामी सरकार की सख्त कार्रवाई, कोटद्वार के ग्रास्टनगंज में मदरसा सीज
"कोटद्वार के ग्रास्टनगंज में प्रशासन की कार्रवाई, अवैध मदरसा सीज, धामी सरकार का अभियान जारी"

कोटद्वार । उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ धामी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। प्रशासन की टीम ने कोटद्वार के ग्रास्टनगंज में स्थित एक अवैध मदरसे को सीज कर दिया है। राज्यभर में चल रहे इस अभियान के तहत प्रशासन लगातार अवैध रूप से संचालित मदरसों की जांच कर रहा है।
निरीक्षण में मदरसा अवैध पाया गया
जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार को ग्रास्टनगंज स्थित मदरसे का निरीक्षण किया। जांच के दौरान मदरसे को अवैध रूप से संचालित पाया गया, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल इसे सीज कर दिया।
एसडीएम ने दी जानकारी
एसडीएम सोहन लाल सैनी ने बताया कि विभिन्न विभागों की टीम के साथ कोटद्वार के ग्रास्टनगंज में स्थित मदरसे का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान यह अवैध रूप से संचालित पाया गया, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इसे सीज कर दिया।
प्रदेशभर में जारी है अभियान
धामी सरकार ने अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए प्रदेशभर में विशेष अभियान चला रखा है। इसी कड़ी में प्रशासन द्वारा कोटद्वार में यह कार्रवाई की गई।