
“काठगोदाम में ड्यूटी के दौरान मिला जवान का पर्स, उत्तराखंड पुलिस ने दिखाई ईमानदारी, CRPF जवान ने कहा – धन्यवाद उत्तराखंड पुलिस“
नैनीताल । जनपद नैनीताल में ड्यूटी के दौरान काठगोदाम क्षेत्र में उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह राणा एवं कांस्टेबल रोहित सिंह को एक पर्स मिला, जिसमें लगभग ₹9000 नकद एवं कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद थे।
सीपीयू टीम ने तत्परता दिखाते हुए ड्राइविंग लाइसेंस नंबर की मदद से चालान मशीन के जरिए संबंधित व्यक्ति का मोबाइल नंबर निकाला और संपर्क किया।
जांच के बाद पुष्टि होने पर पर्स CRPF जवान को लौटा दिया गया।
अपनी अमूल्य वस्तुएं वापस पाकर जवान ने उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा – “धन्यवाद उत्तराखंड पुलिस”