देहरादून: ऑनलाइन भुगतान को लेकर ठेली संचालक और ग्राहक के बीच झगड़ा, वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई

देहरादून । सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा अन्य लोगों के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। इस वायरल वीडियो को देहरादून एसएसपी द्वारा तत्काल संज्ञान में लिया गया। जांच में पाया गया कि यह घटना दिनांक 16 अप्रैल 2025 को कैंट थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर गली नंबर 8 में घटी थी।
जानकारी के अनुसार, मनोज नेगी पुत्र राजू, निवासी चोर खाला, जो गली में चाय-सिगरेट की ठेली लगाता है, से विष्णु पुत्र राहुल निवासी धोबी गली, मित्र लोक कॉलोनी थाना कैंट ने सिगरेट ली थी। भुगतान के लिए गूगल पे का उपयोग करते समय दोनों के बीच विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया। झगड़े के दौरान ठेली संचालक मनोज नेगी ने डंडे से विष्णु के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया।
विवाद बढ़ने पर विष्णु का भाई रवि और अन्य स्थानीय लोग बीच-बचाव के लिए पहुंचे, जिनके साथ भी मनोज नेगी ने मारपीट की। घटना के बाद घायल व्यक्ति के परिचितों ने भी मनोज नेगी के साथ हाथापाई की।
घटना के बाद दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर लिया और थाने पर कोई भी प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया। पुलिस ने मामले में पुलिस एक्ट के तहत चलानी कार्रवाई की है। वायरल वीडियो में डंडे से हमला करते दिख रहे व्यक्ति की पहचान मनोज नेगी के रूप में हुई है, जबकि वीडियो उसकी पुत्री द्वारा बनाया गया था।
पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाने और कोई शिकायत न आने के कारण इस मामले में आगे की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।